घर बैठे पैसे कमाने की निन्जा टेक्नीक ,हर दिन होंगी 500 से 1000 रूपए की कमाई

घर बैठे पैसे कमाने की निन्जा टेक्नीक ,हर दिन होंगी 500 से 1000 रूपए की कमाई आजकल पूरी तरह से तकनीकी दौर चल रहा है। डिजिटल युग में अब कोई भी काम आप चुटकियों में हो जाता है ।किसी भी प्रकार का बिल भरना हो या किसी प्रकार की शॉपिंग आप घर बैठे ही आसानी से यह सारे काम कर सकते हैं।

समय के साथ Online Payment Method अस्तित्व में आ जाने की वजह से अब काफी सारे काम और ज्यादा आसान हो गए हैं। आपको कैश लेकर बार-बार पैसे की सेफ्टी और सिक्योरिटी  की चिंता नहीं करनी होती है , सभी की सुविधा देखते हुए आजकल digital payment app बना दी है। जिसके जरिये आसानी से घर बैठे ही Financial Transaction Bill के भुगतान इत्यादि कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े :Medical Professions : NEET और MBBS डिग्री के बिना ये हैं मेडिकल प्रोफेशन, जानिए आपके लिए कौन सा सही है

घर बैठे पैसे कमाने की निन्जा टेक्नीक ,हर दिन होंगी 500 से 1000 रूपए की कमाई

Google Pay

google pay एक ऐसी पेमेंट एप है जो भारत में सर्वाधिक इस्तेमाल की जा रही है । कोई भी व्यक्ति जो UPI का इस्तेमाल करता होगा वह google pay निश्चित रूप से इस्तेमाल करेगा। ऐसे में गूगल पे ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय पर विभिन्न प्रकार के GPAY Offers भी उपलब्ध देता रहता है । ग्राहकों को UPI पेमेंट मोड इस्तेमाल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए google pay लगातार विभिन्न प्रकार की ऑफर लांच करता रहता है।

गूगल पे इस्तेमाल करने वाले लोगों को समय पर विभिन्न कैशबैक और विभिन्न ऑफर दिए जाते है ।

कमाए दिन का 500 से 1000 रूपए

घर बैठे आसानी से कमाई करना चाहते हैं ,जहां दूसरों की मदद भी कर सकेंगे और  Google Pay ऑफर्स का इस्तेमाल कर लाखों रूपये कमा सकते है। कई लोग ऐसे होते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र  में रहते हैं या मुख्य शहर से काफी दूर रहते हैं, ऐसे में इन लोगों को किसी भी प्रकार के बिल भुगतान के लिए या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं ।यदि आप ऐसे लोगों की मदद करते हैं वह भी google pay का इस्तेमाल करते हुए तो आपके दो काम एक साथ सिद्ध होगे ।

पाएं बिल भुगतान पर Google Pay ऑफर

कई लोग ऐसे होते है जिन्हे  Online Payment App का इस्तेमाल करना नहीं आता है । ऐसे में इन सभी लोगों को बिल का भुगतान करने के लिए, बैंक से पैसे निकालने के लिए ,विभिन्न प्रकार की ट्रांजैक्शन करने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं । इस प्रकार यदि आप इन लोगों की मदद करते है तो घर बैठे ही कमाई अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

आसपास के परिवेश में किसी ऐसे व्यक्ति का बिजली का बिल ,पानी बिल ,मोबाइल बिल इत्यादि का भुगतान घर बैठे ही google pay का इस्तेमाल करते है तो आप उसे व्यक्ति से Basic Minimum Service Charge ले सकते हैं । साथ ही कई बार google pay का इस्तेमाल करते हुए  google pay ढेरों ऑफर देता है।

Google Pay से बनाएं लाखो रुपये

Google Pay कैशबैक के अलावा google pay का इस्तेमाल Google Pay refer and earn के रूप में कर सकते हैं । इस रेफर एंड अर्न के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को google pay app link भेजकर यदि गूगल पे से जोड़ते हैं, तो हर बार गूगल पे 200 रूपये का कैशबैक देता है।  यह अमाउंट बैंक खाते में आ जाता है।

इस प्रकार यदि एक दिन में कम से कम 10 लोगों से गूगल पे ज्वाइन कराते है तो आपके खाते में रोजाना 2000रूपये तक आते हैं और यदि यही सिलसिला चलता रहा तो 100 दिनों के भीतर आप 200000 रूपये तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े :साइलेंट किलर की चपेट में 20 करोड़ भारतीय, ICMR ने बताए कारण और कंट्रोल करने के तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *