Makeup Tips For Hot Weather : गर्मियों में टस से मस नहीं होंगा मेकअप , फॉलो करे ये टिप्‍स

महिलाएं को मेकअप में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है गर्मियों में जब लू चलती है। गर्म हवाओं के त्‍वचा पर स्‍पर्श करते ही कई बार मेकअप खराब हो जाता है या बहने लगता है। इस मौसम में मेकअप को सेट और पफेक्ट रखना चाहती है , तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ आसान टिप्स जिसे आपका मेकअप सुबह से शाम तक एक दम परफेक्ट रहेगा।

लू के गर्म झोकों और पसीने से त्‍वचा खराब और इन्फेक्टेड और ड्राई होती है और मेकअप ख़राब हो जाता है। त्‍वचा को प्रोटेक्‍ट करते हुए इस तरह से मेकअप करें कि वह खराब भी न हो और आप खूबसूरत लग सकें। 

यह भी पढ़े : गर्मी में शरीर को ठंडक देने में मददगार होंगी ये वृन्दावन स्टाइल में बनी Lassi

Makeup Tips For Hot Weather : गर्मियों में टस से मस नहीं होंगा मेकअप , फॉलो करे ये टिप्‍स

त्‍वचा को ठंडा और तरोताजा बनाए रखने वाली चीजों का इस्‍तेमाल करे। इसके लिए अपनी स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल, चंदन का फेस पैक, ठंड दूध आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। सभी चीजें सन प्रोटेक्‍शन का काम करेंगी। साथ ही अच्‍छे ब्रांड की और स्किन टाइप के अनुसार सनस्‍क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सनस्‍क्रीन त्‍वचा के लिए एक सुरक्षाकवच की तरह है और सूर्य की अल्‍ट्रा वायलेट किरणों से त्‍वचा की रक्षा करती है।

प्राइमर

मेकअप की शुरुआत करने से पहले प्राइमर जरूर लगये। प्राइमर से पूरा फेस कवर करे । आंखों और चेहरे दोनों के लिए अलग प्राइमर आते है। प्राइमर को मेकअप करने से पहले चेहरे पर लगाने से स्किन पोर्स क्‍लोज हो जाते हैं और इससे मेकअप स्किन पोर्स के अंदर नहीं जाता।

लाइटवेट बेस

गर्मियों में लाइटवेट मेकअप बेस ही रखना चाहिए। इसके लिएमैट फिनिशिंग वाला फाउंडेशन चुने। फाउंडेशन बहुत सारा नहीं लगाना है। बस स्किन अच्‍छे से कवर हो जाए उतना ही प्रोडक्‍ट लेना चाहिए। गर्मियों के मौसम में जितना लाइटवेट बेस रखेंगी मेकअप उतनी देर टिकेगा और लाइटवेट मेकअप बेस से नेचुरल लुक देता है।

पाउडर और क्रीम ब्‍लश

गर्मियों के मौसम में क्रीम ब्‍ल्‍श का इस्तेमाल करे । यह स्किन पर अच्‍छी तरह से चिपक जाता है और जल्‍दी रिमूव नहीं होता। बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स में ब्‍लश मिलते। डार्क की जगह पेस्‍टल कलर्स का चुनाव करे , ताकि मेकअप सटल लगे।

सेटिंग स्‍प्रे

मेकअप के बाद सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करे ,इसमें ऑइल बेस्‍ड और अल्‍कोहल बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे नहीं यूज करे। इससे स्किन या तो ड्राई या फिर ऑयली होती है , इसके अलावा वॉटर बेस्‍ड सेटिंग स्‍प्रे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :Luxury Cars Accident : तेज रफ्तार लग्जरी कारों ने बरपाया कहर, महीने भर में हुए तीन बड़े हादसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *