Maharashtra : दो राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होगा उपचुनाव, जानिए डिटेल

महाराष्ट्र की दो राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होगा. ये दो सीट उदयनराजे भोंसले ( Udayanraje Bhonsle) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है. 3 सितंबर को कुल 12 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इनमें से 10 सीट सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई है

जबकि दो राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी नेता उदयनराजे भोंसले ने सतारा से लोकसभा चुनाव जीता है. उन्होंने एनसीपी-एसपी के शशिकांत शिंदे को हराया है. जबकि केंद्रीय मंत्र पीयूष गोयल ने मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव जीता है.

चुनाव इन सीटों पर होना है :

राज्यसभा की 12 सीटों में से असम से दो, बिहार से दो, हरियाणा और मध्य प्रदेश से एक-एक, महाराष्ट्र से दो, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से एक-एक सीट रिक्त हो रही है. असम में कामख्या प्रसाद तासा और सर्बनानंद सोनोवाल, बिहार से मीसा भारती, विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा,

मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान से के सी वेणुगोपाल, त्रिपुरा से बिप्लव कुमार देब, तेलंगाना से के केशव राव और ओडिशा से ममता मोहंता की सीट रिक्त हो रही है. ममता मोहंता और के केशव राव ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया  था. बाकी सदस्यों का निर्वाचन लोकसभा के लिए हुआ है.

3 सितंबर को नतीजे :

मतदान के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी 21 अगस्त है. 22 अगस्त को नामांकन पत्र की जांच होगी. असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र त्रिपुरा के लिए नामांकन 26 अगस्त तक लिए जा सकेंगे.

बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए नामांकन 27 अगस्त को लिए जा सकेंगे. मतदान और मतगणना 3 सितंबर को होगी. मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा.

ये भी पढ़े : Helth : एग फ्रीजिंग में प्रेग्नेंसी की गारंटी कितनी होती है? जानिये एक्सपर्ट के अनुसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *