Teeth Health Tips : ज्यादा इन्हें सफेद करने के चक्कर में खराब कर रहे हैं, ज्यादा मजबूत होते हैं, पीले दांत

दांत कैल्शियम और फास्फोरस और कई खनिजों से बने होते हैं. इनका प्राकृतिक रंग सफेद होता है. लेकिन क्या वाकई पीले दांत मजबूत होते हैं सफेद के मुकाबले लोगों ने सफेद करने के चक्कर में कहीं कमजोर तो नहीं कर रहे. चलिए जानते हैं. लोगों को सिर्फ सफेद दांत ही चाहिए होते हैं. जरा सा भी पीलापन उन्हें पसंद नहीं आता.

लोगों का मानना होता है कि सफेद दांत दिखने में तो अच्छे होते ही हैं लेकिन मजबूत भी होते हैं. तो वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि सफेद दांतों के बजाय पीले दांत ज्यादा मजबूत होते हैं. यूं तो दांतों का कोई कलर नहीं होता. Dengue vs Viral Fever : शुरुआती लक्षण होते हैं एक जैसे, जानें कैसे करें फर्क, डेंगू और वायरल फीवर के

कौनसे दांत ज्यादा मजबूत पीले या फिर सफेद : 

अगर आपने कुछ खा लिया और दांतों का रंग हल्का हो गया तो वह कमजोर हो गए. तो जो लोग मानते हैं सफेद दांत ज्यादा मजबूत होते हैं. वह भी सही नहीं है और जो लोग कहते हैं पीले दांत ज्यादा मजबूत होते हैं उन्हें भी खुद को दुरुस्त करना चाहिए. सामान्य तौर पर कुछ लोगों को लगता है कि सफेद दांत ज्यादा मजबूत होते हैं.

तो वहीं कुछ लोगों का कहना है की पीले दांत ज्यादा मजबूत होते हैं. लेकिन डेंटिस्ट बताते हैं कि दांतों की मजबूती का तो रंग से कोई लेना देना होता ही नहीं है. दांतों के रंग कई प्रकार से बदल सकते हैं. किसी बीमारी के कारण खराब खान-पान के कारण. तो ऐसा नहीं है

कमजोर हो जाते हैं सफेद करने के चक्कर में :

अगर आप प्राकृतिक तरीकों से दांत साफ करते हैं तो दांत खराब बिल्कुल नहीं होंगे. लेकिन वहीं आप केमिकल का इस्तेमाल करके दांतों को सफेद करने का प्रयास करते हैं तो फिर दांतों को नुकसान पहुंच सकता है. लोगों में यह भी धरना देखने को मिली है उनका मानना होता है.

अगर कोई दांत सफेद यानी साफ करवाता है तो उसके दांत कमजोर हो जाते हैं. दरअसल ऐसा होता भी है और नहीं भी होता. आप कंफ्यूजन को दूर करते हैं. किसी भी चीज को करने के कई तरीके होते हैं

ये भी पढ़े : Dengue vs Viral Fever : शुरुआती लक्षण होते हैं एक जैसे, जानें कैसे करें फर्क, डेंगू और वायरल फीवर के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *