iPhone 16 vs iPhone 15 : कितना अलग होगा iPhone 15 से iPhone 16? जाने

iPhone 16 में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन में होगा. इस बार, iPhone 16 और 16 Plus के पीछे कैमरे सीधे खड़े होंगे, पहले वे तिरछे थे. ये बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि iPhone 16 में भी स्पेशल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर आ सके, जो अभी सिर्फ iPhone 15 Pro में है. इसके अलावा, iPhone 16 में एक नया एक्शन बटन भी होगा, जो पहले सिर्फ iPhone 15 Pro में था.

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro और Pro Max का डिजाइन लगभग वैसा ही होगा जैसा iPhone 15 Pro था. लेकिन इन नए फोन में स्क्रीन बड़ी होगी. iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी. इन दोनों फोन के किनारे बहुत पतले होंगे, जिससे ये फोन ज्यादा अच्छे दिखेंगे.

iPhone 15 और iPhone 16 में सबसे बड़ा अंतर अंदर होगा. iPhone 16 में Apple का नया A18 चिप होगा, जो iPhone 15 के चिप से बहुत ज्यादा अच्छा है. Apple ने इस चिप को बनाने के लिए TSMC नाम की कंपनी की नई तकनीक का इस्तेमाल किया है. इससे फोन का काम करने का तरीका और बैटरी की लाइफ दोनों ही बेहतर होंगे. इस चिप की मदद से फोन में AI भी ज्यादा अच्छा काम करेगा. Apple इंटेलिजेंस नाम का फीचर भी आएगा, जिसमें सिरी और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स होंगे.

iPhone 16 में कैमरा भी बहुत अच्छा होगा. इस फोन में 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जो iPhone 15 से बेहतर है. इस कैमरे से कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें आएंगी, इसके अलावा, iPhone 16 में एक नया बटन भी होगा, जो कैमरा के शटर की तरह काम करेगा. इस बटन को दबाने के तरीके से आप फोकस कर सकते हैं और तस्वीर या वीडियो ले सकते हैं.

iPhone 16 में बैटरी भी बेहतर होगी. इस फोन में एक नई तरह की बैटरी लगी होगी, जिससे फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी और फोन ज्यादा मोटा नहीं होगा। इस फोन को चार्ज करने की स्पीड भी बढ़ जाएगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 40W का चार्जर और 20W का MagSafe चार्जर भी मिलेगा. ये दोनों ही बहुत फास्ट चार्जिंग होगी, जो iPhone 15 से बहुत बेहतर है.

ये भी पढ़े : Car Tips and Tricks : कार स्टार्ट करते समय 40 सेकेंड ये काम करे, इंजन की लाइफ डबल हो जाएगी, 95% लोग नहीं जानते ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *