भारत का सबसे महंगा स्कूटर Vespa 946 Dragon एडिशन हुआ लॉन्च ,जाने क्या है खासियत

भारत का सबसे महंगा स्कूटर Vespa 946 Dragon एडिशन हुआ लॉन्च ,जाने क्या है खासियत दुनिया के Vespa को हाल ही में भारत का सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी कीमत जानकर सभी हो जायेगे। भारत के इस सबसे महंगे स्कूटर का नाम Vespa 946 Dragon Edition रखा गया है।

अगर आप भी स्टाइलिस्ट प्रजेंस के शौकीन है और इस स्क्टूर को खरीदना चाहते है तो ,आपको इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है जिसकी मदद से आप आसानी से इसे खरीद सकते है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 14.28 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़े :यूको बैंक में नौकरी पाने सुनहरा मौका मुख्य डिजिटल अधिकारी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी,जाने आवेदन की अंतिम तिथि

भारत का सबसे महंगा स्कूटर Vespa 946 Dragon एडिशन हुआ लॉन्च ,जाने क्या है खासियत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे लोगो के लिए तैयार किया है ,जो स्टाइलिस्ट प्रजेंस को शो करना चाहते हैं। और अलग अलग गाड़ियों के और उनके लुक के शौकीन हो ,क्योंकि इस स्कूटर की रोड प्रजेंस काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है। इस स्कूटर के स्टाइलिस्ट लुक और बेहतरीन प्रदर्शन काफी आकर्षक है।

वेस्पा 946 ड्रैगन

कंपनी ने Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर को एक काफी स्पेशल अनोखा और खास कलेक्टर एडिशन वर्जन के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर के पूरी दुनिया भर में केवल 1888 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कलेक्टर एडिशन स्कूटर हांगकांग के ल्यूनर न्यू ईयरवेस्पा 946 ड्रैगन संस्करण के जश्न की थीम पर बेस्ड है।

Vespa 946 Dragon का लुक

Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है। इस स्कूटर के बॉडीवर्क को हल्के गोल्डन कलर में पेंट किया है। जो इसे एक दम अट्रैक्टिव लुक देता है। साथ ही इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन से साइड पैनल तक नया एमराल्ड ग्रीन कलर का ड्रैगन डिज़ाइन बनाया है ,जो इसे लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। साथ ही इसकी ग्राफिक्स भी बेहद खूबसूरती है।

फीचर्स

इस Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर में एक एलईडी हेडलाइट सेटअप, साइड मिरर, सवार के लिए पर्याप्त फूट स्पेस, 12-इंच के व्हील, 8-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-आर्म शॉक एब्जॉर्बर, रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंसन सेटअप, ब्रेकिंग के लिए 220mm के ड्यूल-चैनल ABS से लैस डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है।इस स्कूटर में कई और शानदार फाइटर्स शामिल किये गए जो इसे और ज्यादा बेस्ट बनाता है।

Specification

Vespa 946 Dragon Edition स्कूटर में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन शामिल किया गया है ,जो 11.8bhp की पावर और 10.33Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े :Vitamin D : विटामिन डी की कमी से टूटने लगेगा शरीर, इन 5 चीजों से हड्डी में भरे विटामिन डी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *