Independence Day : 15 अगस्त को भारत ही नहीं, ये देश भी हुए थे आजाद, देख लीजिए लिस्ट

भारत इस साल अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा. हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, तभी से हर साल इस दिन जश्न होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन आजादी का जश्म मनाने वाला देश सिर्फ भारत ही नहीं है, बल्कि 4 और देश हैं. जो इसी दिन आजाद हुए थे. चलिए उन देशों के बारे में जानते हैं.

आजादी का जश्न :

भारत के साथ 15 अगस्त को चार और देशों को आजादी मिली थी. जिसमें बहरीन, उत्तर और दक्षिण कोरिया, लिकटेंस्टीन और रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो शामिल हैं. 

कॉन्गो :

कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप के बीच में बसा एक लोकतांत्रिक देश है. ये देश भारत की आजादी के 13 साल बाद 15 अगस्त 1960 में आजाद हुआ था.

जिसके पहले साल 1880 से लेकर आजादी तक यहां पर फ्रांस का कब्जा था. बता दें क्षेत्रफल की दृष्टि से कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है. 

बहरीन :

बहरीन पर 15 अगस्त 1971 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन भी समाप्त हो गया था. भारत को आजादी मिलने के दो दशक से भी ज्यादा समय बाद बहरीन ने अपनी आजादी की घोषणा कर दी थी. 

हालांकि ये देश इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता. 15 अगस्त के बजाय दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा के सिंहासन पर चढ़ने के उपलक्ष्य में इस देश में 16 दिसंबर को राष्ट्रीय के रूप में मनाया जाता है. 

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया :

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ही देशों में हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. दरअसल इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद कोरिया पर 35 वर्षों के जापानी कब्जे और औपनिवेशिक शासन का खात्मा हुआ था. 

आजादी के तीन साल बाद कोरिया, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में विभाजित हो गया था. अब ये दो देश बन चुके हैं जो अलग-अलग आजादी का जश्न मनाते हैं.

लिकटेंस्टीन :

लिकटेंस्टीन में भी 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें ये दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है. ये देश 1866 में जर्मन शासन से आजाद हुआ था. 

ये देश साल 1940 से 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मना रहा है. 5 अगस्त 1940 को ही लिकटेंस्टीन सरकार ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की थी. 

ये भी पढ़े : LED Inverter Bulb : अब लाइट जाने की टेंशन ही खत्म, बिना बिजली के 4 घंटे चलता है ये बल्ब

                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *