पोस्ट ऑफिस : 300 रुपये प्रति माह जमा करने पर 5 साल में मिलेगा इतना रिटर्न

पोस्ट ऑफिस : 300 रुपये प्रति माह जमा करने पर 5 साल में मिलेगा इतना रिटर्न पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश का एक ऐसा माध्यम है,झा बिना टेंशन और रिस्क नहीं होती है , पोस्ट ऑफिस में मेहनत का पैसा बिलकुल सुरक्षित होने के साथ अच्छा ब्याज मिलता है। देश में कई तरह की स्कीम के साथ पोस्ट ऑफिस लगातार निवेश के क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के प्रति लोगो का भरोसा बढ़ते जा रहा है साथ ही रूचि बढ़ रही है। आप भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा जमा करने का सोच रहे है और इसे लेकर कंफ्यूज है की आपका पैसा सेफ रहेगा या नहीं तो पहले ब्याज दरों एवं स्कीम की जानकारी लेना जरुरी है ।

यह भी पढ़े :हजारों Paytm वॉलेट अगले महीने बंद हो जाएंगे, चेक करें ल‍िस्‍ट में आप तो नहीं?

पोस्ट ऑफिस : 300 रुपये प्रति माह जमा करने पर 5 साल में मिलेगा इतना रिटर्न

टाइम डिपाजिट स्कीम ( TD अवधि )

पोस्ट ऑफिस द्वारा TD स्कीम में अलग अवधि के लिए निवेश की सुविधा देते है। इसमें 1 साल के लिए निवेश पर 6.9% ब्याज दर लागु होता है। 2 साल के लिए 7.0% फीसदी की ब्याज दर , 3 साल के लिए 7.1 फीसदी की ब्याज एवं 5 साल के लिए निवेश पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर वर्तमान में मिलता है।

प्रति माह 300 रुपये जमा करने पर

प्रति माह 300 रुपये जमा करने पर इसमें सालाना निवेश 3600 रुपये बनता है।,तो 5 साल का जमा 18000 रुपये होते है। साथ ही टाइम डिपाजिट स्कीम में 5 साल की टाइम पीरियड के लिए निवेश पर ब्याज दर फ़िलहाल 7.5 फीसदी लागु है। इस ब्याज दर के हिसाब से 18000 रूपये की राशि पर 5 साल में 8099 रु का ब्याज मिलता है। मतलब 5 साल के बाद टोटल 18 हजार के निवेश पर 26,099 रुपये रिटर्न मिलता है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता खोलने के लिए सुविधा

इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता खोलने के लिए सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट सुविधा होती है। जॉइंट अकाउंट में 3 लोग मिलकर या फिर 2 लोग मिलकर भी खाता खोल सकते है। साथ ही इसमें 10 साल से अधिक आयु के बच्चे का अकॉउंट खोल सकते है ,हालाँकि उसमे अभिभावक के दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।

इस स्कीम में कम से कम 1000 रु एवं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। 100 रु के मल्टीपल के रूप में जमा कर सकते है।

यह भी पढ़े :ITR भरते वक्‍त न करे ये गलतिया ,वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *