HOME TIPS : घर पर गंदे पंखे को साफ करने के ये 6 आसान से टिप्स

घर की साफ सफाई के दौरान अगर पंखे को सूखे कपड़े से रोजाना पोछ दिया जाए, तो पंखुड़ियों पर कभी इतनी धूल नहीं जमेगी और पंखा आसानी से साफ रहेगा.

पंखा साफ करन के लिए नींबु का रस, लिक्विड सोप और बेकिंग सोडा को एकसाथ मिलाकर स्प्रे बोतल में डालकर रख लें. इस मिक्सचर को पंखे पर छिड़कर रोजाना पंखा साफ करें.

डीप क्लीनिंग करते वक्त पंखे को गीले कपड़े से साफ करें. बाद में सूखे कपड़े से उसे जरूर पोंछ दें.

डिटर्जेंट में भिगोए हुए कपड़े ये पंखुड़ियां आसानी से साफ  हो जातीं हैं.

गर्म पानी में नमक डालकर रखें, फिर उसमें कपड़ा गिला करके पंखे को साफ करें.

कपड़ा और डिटर्जेंट  के अलावा आप डस्टर से भी रोजाना पंखें को एक बार साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Car Speed : 40 से 50 की स्पीड में कौन से गियर में रखनी चाहिए कार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *