सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज ,राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया 9 प्रतिशत

सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज ,राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया 9 प्रतिशत प्रदेश सरकार के 8 लाख से अधिक राज्य कर्मचारी और 4 लाख पेंशन भोगियों को मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ाया है। वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए ।

राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 जुलाई को पेश होने वाले पूर्णकालिक बजट से पहले ही सरकारी कर्मचारियों का भत्ता बड़ा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 9 फीसदी बढ़ाया है ,इसमें 5 और 6 वें वेतनमान का चयन करने वाले कर्मियों का डीए 9% बढा़ है।

यह भी पढ़े :आधार कौशल स्कॉलरशिप योजना : 12 वी पास छात्र -छात्रों को 50,000 रुपए की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका ,ऐसे करे आवेदन

सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज ,राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया 9 प्रतिशत

सरकार ने कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिससे सरकारी कर्मचारियों का डीए 9 प्रतिशत बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। इस निर्णय के बाद पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 443 प्रतिशत और छठे वेतनमान में 230 प्रतिशत से बढ़कर अब 239 प्रतिशत हो चूका है।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के कर्मचारी और पेंशनरों को तगड़ा लाभ मिलेगा इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी हो चुके हैं। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाने को लेकर जारी हुआ आदेश है। यह 1 जनवरी 2024 से लागू मानेगे।

1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में प्रदान करी जाएगी। साथ ही नगद भुगतान एक मार्च से स्वीकार्य किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बताया गया की सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में क्रमश: 16% एवं 9% की बढ़ोतरी का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ने का फैसला किया था ,लेकिन राजस्थान सरकार ने इस घोषणा को बढ़ाते हुए 9% कर दिया।

यह भी पढ़े :चौकीदार के पदों पर बिना परीक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,जाने आवेदन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *