Google लाया ये स्पेशल स्मार्टवॉच, लोकेशन ट्रैकिंग, कॉलिंग के साथ मिलेगा 3D गेम्स जैसे फीचर्स

गूगल के ब्रांड Fitbit ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fitbit Ace LTE को लॉन्च किया है. यह स्मार्टवॉच खासतौर पर 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन की गई है. Fitbit Ace LTE में कई इंटरैक्टिव गेम्स, कॉलिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं इसमें दी गई हैं जो बच्चों को सक्रिय रखने और उन्हें सुरक्षित रखने में काफी मदद करेंगी. इस वॉच की कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी गयी है.

OLED डिस्प्ले के साथ :

Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच सिर्फ फीचर्स से ही नहीं, बल्कि अपने डिजाइन के मामले में भी काफी प्रभावशाली है. बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे स्टाइलिश, मजबूत और टिकाऊ बनाया गया है.

333 PPI के शानदार रिजॉल्यूशन वाला 41.04×44.89 एमएम OLED डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षा दी जाती है, जो की खरोंच और टूटने से बचाता है.

वॉच का वजन लगभग 28.03 ग्राम है और इसे केवल बच्चों के लिए बनाया गया है. डिवाइस की बॉडी स्टेनलेस स्टील और रिसाइकिल प्लास्टिक मटेरियल से  बनाई गयी है, जो की इसे मजबूत और ईको- फ्रेंडली डिजाइन देती है.

कालिंग की सुविधा :

Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच सिर्फ फीचर्स और डिजाइन में ही नहीं, बल्कि कनेक्टिविटी और टिकाउपन के मामले में बेहद दमदार है. Fitbit Ace LTE बच्चों को सेलुलर नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट रहने की सुविधा प्रदान करती है, भले ही उनके पास स्मार्टफोन न हो.  लेकिन वॉच के जरिए कॉल कर सकते हैं और इसके साथ मैसेज भेज सकते हैं.

WI-FI :  इसमें 802.11 b/g/n 2.4GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गयी है.

Bluetooth 5.0 : वॉच में ब्लूटूथ भी दी गयी है. 

NFC : NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) पेमेंट और ट्रांजिट कार्ड के लिए सुविधाजनक टचलेस भुगतान और स्कैनिंग की सुविधा दी गयी है.

GPS/GNSS : GPS और GNSS (ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम) सटीक लोकेशन ट्रैकिंग और गतिविधि डेटा प्रदान करते हैं.

Fitbit Ace LTE 5 ATM वाटर रेजिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह 50 मीटर की गहराई तक पानी में डूबने का सामना कर सकता है.  जिससे इसे बिना किसी मौसम और वातावरणों में यूज किया जा सकता है.

माता-पिता Fitbit ऐप का उपयोग करके आसानी से अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. Fitbit Ace LTE 20 कॉन्टैक्ट नंबर स्टोर कर सकती है, ताकि बच्चे जरूरत पड़ने पर आसानी से अपने माता-पिता या अन्य लोगों से संपर्क कर सकें.

3D Gems :

Fitbit Ace LTE में इंटरैक्टिव 3D गेम्स की एक लाइब्रेरी है जो बच्चों को मज़ेदार और इंगेजिंग तरीके से सक्रिय रहने में मदद करती है. Fitbit Ace LTE बिस्तर पर कूदने से लेकर लुका-छिपी खेलने तक लगभग सभी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करती है.

स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर एक यूनिक ‘नूडल’ एक्टिविटी रिंग के माध्यम से देखा जा सकता है. जैसे-जैसे बच्चे अपने डेली गोल तक पहुंचते हैं, नूडल उनकी प्रगति का जश्न मनाता है, जो फिटनेस ट्रैकिंग को मजेदार और  मोटिवेटिंग एलिमेंट बनाता है.  

फिटबिट ऐस एलटीई को सेलुलर कनेक्टिविटी (कॉलिंग, मैसेजिंग और लोकेशन शेयरिंग), गेम्स लाइब्रेरी के साथ फिटबिट आर्केड तक एक्सेस और नए कंटेंट के साथ रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स के लिए फिटबिट Fitbit Ace LTE के  पास के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच बच्चों के लिए एक शानदार डिवाइस है जो उन्हें सक्रिय, सुरक्षित और जुड़े रहने में मदद करती है.

Price : Fitbit Ace LTE की कीमत ₹19,000 है.

Available : यह स्मार्टवॉच वर्तमान में Google Store और Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. आप इसे 5 जून से खरीद सकेंगे.

Colour : Fitbit Ace LTE दो रंगों में उपलब्ध है: स्पाइसी और माइल्ड. प्रत्येक रंग एक अलग थीम वाले बैंड के साथ बंडल किया गया है.

ये भी पढ़े : Toyota Fortuner : शानदार फीचर्स के साथ जाने मचा रही धमाल, जाने कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *