GATE 2025 Registration And Exam Dates : अगले महीने इस तारीख से कर सकेंगे गेट के लिए रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट्स भी चेक कर लें

ऐसे कैंडिडेट्स जो गेट 2025 एग्जाम के लिए तैयारी में जुटे हैं या जो अगली बार गेट की परीक्षा में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee)ने अगले साल होने वाली गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट्स का ऐलान कर दिया है

वेबसाइट पर करें विजिट :

आईआईटी रुड़की की ओर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी तमाम डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर दी गई है. 

आवेदन प्रक्रिया :

कैंडिडेट्स गेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 अगस्त से कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स 26 सितंबर तक गेट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. वहीं, लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 

गेट 2025 परीक्षा तारीखें :

देशभर के 8 जोन में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएटक एप्टीट्यूट टेस्ट 2025 का आयोजन किया जाएगा. गेट 2025 परीक्षा  का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाना है. 

परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे.

एप्लीकेशन फीस :

गेट 2025 के लिए कैंडिडेट्स को 1,800 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा. वहीं, एक्सटेंडेंड डेट्स में आवेदन करने वालों को 2,300 रुपये का भुगतान करना होगा.

हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को केवल 900 रुपये शुल्क देना होगा और लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 1,400 रुपये फीस लगेगी. 

आवेदन ऐसे करना है :

गेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर भरा जा सकेगा.
सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
इसके लिए होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें. 
इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. 
अब निर्धारित शुल्क जमा करें.
फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

ये भी पढ़े : Ratna Astrology : ये रत्न मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है, धारण करते ही बनने लगते हैं धनवान बनने के योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *