Fog Removal : बारिश में कार के शीशों में फॉग जम जाता है, तो ऑन कर दें ये बटन, जल्दी हो जायगा गायब

बारिश के मौसम में आमतौर पर जब लोग कार चलाते हैं और शीशे बंद रखते हैं तो विंडशील्ड पर अंदर की तरफ फॉग जम जाता है. इस समस्या की वजह से शीशों की विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और ये काफी खतरनाक हो सकता है. दरअसल ह्यूमिडिटी बढ़ने की वजह से फॉग जमना बेहद ही आम है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं.

जिससे ह्यूमिडिटी बढ़ने के बावजूद कार के शीशों पर फॉग नहीं जमेगा. बारिश के मौसम में विंडशील्ड पर फॉगिंग का मुख्य कारण कार के अंदर और बाहर के तापमान और ह्यूमिडिटी में अंतर होना है. जब बारिश होती है, तो कार के बाहर की हवा में नमी ज्यादा हो जाती है, जिससे ह्यूमिडिटी का लेवल बढ़ जाता है और तापमान घट जाता है.

इससे कार की विंडशील्ड बाहर से ठंडी होने लगती है. इसी दौरान कार में बैठे लोगों के शरीर की गर्मी और इंजन की गर्मी के कारण कार के अंदर की हवा गर्म रहती है. यह गर्म हवा जब विंडशील्ड की ठंडी सतह के संपर्क में आती हैं, तो फॉग बनता है.

अगर, कार के बाहर का तापमान ज्यादा कम होगा और अंदर गर्म होगा, तब भी शीशों पर फॉग बनेगा, जो सर्दियों के मौसम में होता है. 

विंडशील्ड फॉगिंग :

विंडशील्ड फॉगिंग को रोकने या कम करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपकी कार का वेंटिलेशन सिस्टम ठीक से काम कर रहा हो. कंडेनसेशन को खत्म करने के लिए डिफॉगर ऑन कर दें,

जिससे विंडशील्ड पर गर्म हवा जाएगी. इसके अलावा एयर कंडीशनिंग ऑन करने से केबिन के अंदर के तापमान को कम करने में मदद मिलेगी.

अगर कार के केबिन और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होगा, तब भी विंडशील्ड पर फॉग नहीं जमेगा. इतना ही नहीं, अगर आप कुछ देर के लिए कार के शीशों को थोड़ा सा खोल देंगे, कब भी फॉग नहीं जमेगा.

ये भी पढ़े : Nag Panchami : नाग पंचमी पर सिद्ध योग का इन राशियों को मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *