फरारी ला रही पहली इलेक्ट्रिक कार, करोड़ों में है इस लग्जरी गाड़ी की कीमत

फरारी, जिसे लग्जरी कार बनाने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. अब ये कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. फरारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने की प्लानिंग कर रही है. देखा जाए तो दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वहीं लग्जरी कार ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में नए मॉडल्स ला रहे हैं.

होश उड़ा देगी कार की कीमत :

फरारी का नाम आते ही सबसे पहले लोग इस ब्रांड की कार की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी होश उड़ा देने वाली है. रॉयटर्स के मुताबिक, इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख यूरो या 5,35,000 डॉलर हो सकती है.

भारतीय करेंसी में ये कीमत 4.17 करोड़ रुपये हो जाएगी. रॉयटर्स के मुताबिक, लग्जरी ऑटोमेकर इस कार के मॉडल के लिए प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

इलेक्ट्रिक कार :

इटालियन ब्रांड की पेट्रोल इंजन की कारें मार्केट में धमाल मचा रही हैं. वहीं अब फरारी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. फरारी की इलेक्ट्रिक कार अगले साल 2025 के आखिर कर ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकती है. वहीं कार की संभावित कीमत बता रही हैं

ये कार खरीदने वालों को मोटी रकम का इंतजाम करना पड़ेगा. फरारी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमतों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. लग्जरी कारों के ब्रांड ने अपने नए प्लांट को लेकर भी अभी कुछ नहीं बताया है, जो कि उत्तरी इटली के मरानेल्लो में लगाया जा सकता है.

फरारी मरानेल्लो में लगने वाले नए प्लांट में ही अपनी पेट्रोल और हाइब्रिड कारों का प्रोडक्शन भी कर सकती है. साथ ही आने वाली नई इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण भी इसी प्लांट में हो सकता है.

ये भी पढ़े : इंडियन रेलवे में होगी हजारों पद पर भर्तियां, नोटिस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *