काम में बार-बार आती है बाधा? कपूर के ये आसान उपाय हर मुश्किल करेंगे दूर

कपूर अपनी तीखी सुगंध और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. हिंदू धर्म में इसका उपयोग पूजा-पाठ और आरती में भी किया जाता है. कपूर के बिना आरती और हवन अधूरा होता है. कपूर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. ज्योतिष उपायों में भी कपूर काइस्तेमाल किया जाता है. कपूर के उपाय ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. काम में आ रही रुकावट को भी दूर करने में कपूर बहुत कारगर होता है. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में.

कपूर के उपाय :

  • जिन लोगों के काम में बार-बार बाधा आती है, उन लोगों घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
  • घर का वास्तु दोष दूर करने में कपूर बहुत उपयोगी है.  एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें. कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.
  • एक दीपक में तेल या घी डालकर उसमें कपूर डालें. इस दीपक को अपने कार्यस्थल पर जलाएं. इस उपाय को करने से एकाग्रता बढ़ती है और मन शांत रहता है.
  • कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है. ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है. इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है.
  • शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है. इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.
  • सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा हो तो भी बेडरूम में कपूर जलाने से फायदा मिलता है.

ये भी पढ़े : भूलकर भी फ्रिज में मत रखना ये चीजें, खटाखट हो जाती हैं खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *