दिल्ली यूनिवर्सिटी दे रही है पीजी प्रवेश का एक और मौका, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

पहले डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 5 जून कर दिया गया है. अब इस तारीख तक फॉर्म भरा जा सकता है.आवेदन करने के लिए आपको डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – admission.uod.ac.in. यहां से डिटेल और अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.

डीयू से बीटेक, बीए एलएलबी, एमए जैसे बहुत से कोर्स में पीजी किया जा सकता है. सभी के लिए पात्रता अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल जानने के लिए संबंधित कोर्स की जानकारी ठीक से पता कर लें उसके बाद ही अप्लाई करें.सेलेक्शन के लिए सीयूईटी पीजी का स्कोर मुख्य तौर पर देखा जाएगा. इसके अलावा विषय, विभाग और कॉलेज के मुताबिक और भी कई चरण की परीक्षा जैसे ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू आयोजित हो सकता है.

फीस भी कोर्स और कैटेगरी के मुताबिक अलग हो सकती है. मोटे तौर पर शुल्क 250 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 100 रुपये है.आवेदन करने के लिए ऊपर दी वेबसाइट पर जाएं. वहां PG CSAS 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. अब अपने डिटेल डालें और बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 5 से 12 जून 2024. डीयू और संबंधित कॉलेजों की करीब 13 हजार सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा.

ये भी पढ़े : 12 साल बाद गुरु व शुक्र की युति से बना गजलक्ष्मी राजयोग,अब इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *