Daiwa ने लॉन्च किया नया Smart TV, कीमत 11 हजार रुपये से शुरू, साउंड भी है एकदम शानदार

Daiwa ने नए HD और 4K (UHD) Google TV लॉन्च किए हैं, इनकी स्क्रीन का साइज 32 से 55 इंच तक है. कंपनी इन टीवी को एलईडी और क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ बेच रहा है. ये सभी टीवी Google TV 3.0 वर्जन पर मितला हैं, जिसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, 2-वे ब्लूटूथ 5.0, Google वॉइस असिस्टेंट और और भी फीचर्स हैं. इन टीवी पर 12 महीने की वारंटी है और आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

लॉन्च गूगल टीवी (Daiwa) :

32 इंच वाले HD LED Google TV (32G1H) की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होती है और 55 इंच वाले 4K QLED Google TV (55G1Q) की कीमत 34,990 रुपए है, इन पर बैंक भी कुछ ऑफर दे रहे हैं. Daiwa के नए टीवी में HD मॉडल (32 इंच) ऐसे हैं

जिनका रिजॉल्यूशन 1366 x 768p है और 4K UHD मॉडल (43 इंच और 55 इंच) ऐसे हैं जिनका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160p है, इन सभी का रिफ्रेश रेट 60Hz है. Daiwa ने नए टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें एलईडी और क्यूएलईडी दोनों स्क्रीन मिलती हैं. एलईडी स्क्रीन से साफ और चमकदार तस्वीरें मिलती हैं, जबकि क्यूएलईडी स्क्रीन से गहरा काला और ज्यादा ब्राइट कलर्स मिलते हैं, साथ ही ये स्क्रीन कम बिजली भी खर्च करती हैं.

कंपनी ने बताया है कि नए Daiwa Google TV सीरीज़ में 10,000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और 100,000 से ज्यादा फिल्में और टीवी शो और लाइव टीवी देख सकते हैं. इन टीवी में कस्टम ट्विन स्पीकर हैं, जिनमें 20W (32 इंच वाले टीवी में) और 24W (43 इंच और 55 इंच वाले टीवी में) का साउंड मिलता है, जो डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है. इन टीवी में ए + ग्रेड पैनल और 16.7 मिलियन एचडी और 1.07 बिलियन रंगों के 4K डिस्प्ले मिलते हैं.

ये एंड्रॉइड 11 के साथ चलते हैं और इनमें क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर, 1GB रैम और 32 इंच वाले मॉडल में 8GB स्टोरेज है. 4K वाले मॉडल में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. नए टीवी में Google वॉइस असिस्टेंट और बिल्ट-इन Google क्रोमकास्ट भी मिलता है. इसमें “आपके लिए शीर्ष चुनौतियां” जैसे सुझाव भी मिलेंगे और आप अपने फोन से भी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.

इसके अलावा, आप Google Play स्टोर से 14,000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और Google फ़ोटो भी देख सकते हैं. इन Google टीवी में एम्बिएंट मोड भी है, जिससे जब आप टीवी बंद करते हैं तो उस पर Google फ़ोटो से आपकी यादें दिखाई देंगी. इस तरह आपको एक अच्छा और अलग अनुभव मिलता . इन टीवी में ऑन-स्क्रीन Google की बोर्ड भी है.

ये भी पढ़े : Punjab and Sindh Bank SO Recruitment : बैंक में निकली सरकारी नौकरी, बिना एग्जाम सीधे इंटरव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *