Citroen C3 and C3 Aircross : जल्द लॉन्च करेगी MS Dhoni Edition, कार में मिलेंगे माही से जुड़े एसेसरीज

सिट्रोन इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. अब कंपनी जल्द ही अपनी गाड़ियों के MS Dhoni Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी इन स्पेशल एडिशन कारों में महेंद्र सिंह धोनी से कनेक्ट करती हुई चीजों को जोड़ सकती है. सिट्रोन अपने C3 और C3 एयरक्रॉस मॉडल में एमएस धौनी एडिशन को लॉन्च करेगी.

माही की पॉपुलेरिटी :

सिट्रोन इंडिया का कहना है कि धौनी स्पेशल एडिशन कंपनी के ब्रांड को आगे बढ़ाएगी और इसके ब्रांड एंबेसडर के साथ में सिट्रोन के कस्टमर्स को यूनिक और बेहतरीन ऑप्शन भी मिलेगा.

कार निर्माता कंपनी इस समय चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए माही की पॉपुलेरिटी का भी फायदा उठाना चाहती है.

सिट्रोन इंडिया :

सिट्रोन इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर एक नया कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन का नाम है- ‘Do What Matters’. इस कैम्पेन के तहत टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेटर्स और उनके फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए एक साथ लाया जा रहा है.

सिट्रोन की ‘टीम धौनी (Team Dhoni)’ भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट में 26 शहरो में घूमेगी. सिट्रोन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा का कहना है कि ‘क्रिकेट भारत के लोगों को साथ में जोड़ता है और हमें विश्वास है कि हमारे ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धौनी के साथ हम हमारे कैम्पेन के मैसेज को पूरे देश में फैला पाएंगे.

इस कैम्पेन का लक्ष्य है कि लोगों को ऐसे वाहन मिलने चाहिए, जो उनकी पसंद पर खरे उतरे और सिट्रोन इसी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और एक्सीलेंस पर काम कर रहा है’.

एमएस धौनी एडिशन :

कंपनी ने C3 और C3 एयरक्रॉस में कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किया है. दोनों ही गाड़ियों में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का दिया गया है. वहीं C3 हैचबैक के लोअर वेरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड मोटर भी लगी है. C3 और C3 एयरक्रॉस दोनों में ही 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है.

इसके साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऑटो कार प्ले का फीचर भी दिया गया है. सिट्र्रोन की इन दोनों कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ में ABS, ESP और एक रियर व्यू कैमरा का भी फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़े : Summer Tips : किचन में काम करते हुए पत्नी भी नहीं बोलेगी – हाय गर्मी! इस फैन से मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *