Circuit Filter Change : 66 शेयरों में सर्किट फिल्टर में आया बड़ा बदलाव ,जल्द नजर आएगा भाव पर असर

Circuit Filter Change : 66 शेयरों में सर्किट फिल्टर में आया बड़ा बदलाव ,जल्द नजर आएगा भाव पर असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार एक्सचेंज ने कुल 66 कंपनियों के सर्किट फिल्टर में कई बड़े बदलाव किये है। लगभग 5 फीसदी से घटाकर 2, और कुछ के 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी भी किये है।

आज हम आपके साथ शेयर करेंगे Circuit Filter Change में आये बदलाव के बारे में जिसमे जल्द ही आपको नजर आएंगे शेयरो में आये भाव में असर साथ ही कंपनियों के सर्किट फिल्टर में कई बड़े बदलाव भी किये गए है।

यह भी पढ़े :Old Pension Latest Update : पुराने पेंशन धारको में ख़ुशी की लहर, सरकार ने लागु की पुरानी पेंशन योजना ,ऐसे चेक करें स्टेटस

Circuit Filter Change : 66 शेयरों में सर्किट फिल्टर में आया बड़ा बदलाव ,जल्द नजर आएगा भाव पर असर

एक्सचेंज पर जारी जानकारी

स्टारटेक फाइनेंस लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बीडीएच इंडस्ट्रीज लिमिटेड, निटको लिमिटेड की सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दी गई है।

इसमें 2 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी तक कर दिया गया है।नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड, शुक्रा बुलियंस लिमिटेड, सॉफ्ट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, आरडीबी रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गजानन सिक्योरिटीज सर्विसेज लिमिटेड, गीता रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, आईजीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोलाब क्लाउड प्लेटफॉर्म लिमिटेड

विपुल लिमिटेड, स्टैंडर्ड बैटरीज लिमिटेड, संचय फिनवेस्ट लिमिटेड, ओमेगा इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मिड ईस्ट पोर्टफोलियो मैनेजमेंट लिमिटेड, विनसम ब्रेवरीज लिमिटेड, टेकइंडिया निर्माण लिमिटेड, तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड, आदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग लिमिटेड, पोपिस केयर्स लिमिटेड आदि है।

यह भी पढ़े :Govt Jobs : बीटेक की डिग्री और अब करना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *