Career In Freelancing: घर में कंफर्ट के साथ काम करना है पसंद तो करें फ्रीलांसिंग, सही स्ट्रैटेजी से बनेगा शानदार करियर

आजकल ज्यादातर सेक्टर्स में फ्रीलांसिंग करने के ऑप्शन मिल रहे हैं. फ्रीलांसिंग में करियर बनाकर भी आप अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं. फ्रीलांसिंग करने का मतलब है घर से काम करना. आज के समय में कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग से लेकर आईटी फील्ड तक में फ्रीलासिंग जॉब्स के ऑप्शन अवेलेबल हैं. इसके अलावा कॉलेज स्टूडेंट्स या पहली जॉब के ऑफर लेटर का इंतजार कर रहे फ्रेशर्स के लिए फ्रीलांसिंग बेहतरीन ऑप्शन है. घर में रहकर भी आप खुद को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित भी कर सकते हैं और आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं. अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं तो इन टिप्स, के जरिए अपने करियर को एक नई दिशा दें सकते हैं… 

फ्रीलांसर्स :

आजकल ज्यादातर कंपनियों ने फ्रीलांसर्स के लिए समय की बाध्यता खत्म कर दी है. फ्रीलांसर्स कई कंपनियों के प्रोजेक्ट लेकर भी काम करते हैं. इससे इनकम बढ़ने के साथ-साथ ये अपने काम में भी परफेक्ट होते जाते हैं. आपको फ्रीलांसिंग के लिए ऐसी फील्ड सिलेक्ट करना चाहिए, जिसमें आपकी दिलचस्पी हो. रूटीन जॉब करने के बाद आपके पास टाइम बचता है तो आप अपने इंटरेस्ट के मुताबिक फ्रीलांसिंग कर सकते हैं. अगर आपने कॉलेज के दौरान कोई स्किल सीखी हो तो उसमें फ्रीलांसिंग करके परफेक्ट हो सकते हैं. 

फॉर्मल स्किल :

अगर आप किसी फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन उसमें कोई फॉर्मल नॉलेज हासिल नहीं की है तो पहले कोई ऑनलाइन कोर्स कर लें. इससे आप बेसिक्स सीख जाएंगे. आप ऑनलाइन कोर्स के अलावा यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो देखकर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसके अलावा कई एकेडमी में फ्री या फिर कम फीस में ढेरों ऑनलाइन कोर्स ऑफर करती हैं, उनमें से किसी में भी एनरोल कर सकते हैं.

सही स्ट्रैटेजी :

अगर आप केल फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं तो सॉलिड प्लान बनाना होगा. सही स्ट्रेटेजी बनाए बगैर आप अच्छे फ्रीलांसर नहीं बन सकते हैं. ऐसे में आप चैटजीपीटी को अपना बिजनेस प्लान बताएं, जो आपको सिंपल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तैयार करेगा. धीरे-धीरे आपको प्रोजेक्ट मिलने लगेंगे. इससे आप पर्सनल और प्रोफेशनल गोल्स आसानी से हासिल कर सकेंगे. 

पोर्टफोलियो :

पोर्टफोलियो की मदद से करियर को बूस्ट देना आसान होगा. कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए उन्हें सर्विस देने से पहले सैंपल प्रोजेक्ट तैयार कर लें. इन्हें आप सर्कल में फॉरवर्ड करें, जिससे आपको अपनी क्रेडिबिलिटी बनाने में मदद मिलेगी. शुरू में आप नॉन प्रॉफिट वर्क भी कर सकते हैं. 

सोशल मीडिया :

एक वेबसाइट बनाकर वहां अपना पोर्टफोलियो शेयर करें. इसमें अपने नाम, बिजनेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स और ईमेल एड्रेस जैसी बेसिक डिटेल्स अपडेट करें. इसके अलावा आपने जिनके लिए काम किया हो, उनसे टेस्टिमोनियल लिखवा लें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें. आप जिस फील्ड में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, उससे जुड़ी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं. बाद में जब काम मिलने लगे तो हाईली स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए बनाई गईं वेबसाइट पर प्रोफाइल बना सकते हैं.

रिसर्च करें :

फ्रीलांसिंग करने से पहले मार्केट में रिसर्च करना जरूरी है. ऐसा न हो कि आप किसी प्रोजेक्ट के लिए कम या ज्यादा कीमत आंक लें. ऐसा करने पर बाद में भी दिक्कत हो सकती है.

आपको अपने काम की कीमत तय करते समय अपनी इंडस्ट्री, काम और वर्किंग हावर्स, अनुभव जैसे फैक्टर्स को देखते ध्यान में रखना जरूरी है. फ्रीलांसिंग यानी कि अपने काम की जिम्मेदारी भी खुद ही लेनी होगी.

इसमें आप अपनी गलती की जिम्मेदारी किसी पर नहीं डाल सकते. क्लाइंट को दी गई टाइमलाइन में टालमटोल ना करें. काम में क्वालिटी नजर आएगी तो आगे काम मिलने में आसानी होगी. 

ये भी पढ़े : Love Story: प्रेमी ने प्रेमिका के घर की चोरी, फिर मामले में आया ये ट्विस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *