Car Tips and Tricks : कार स्टार्ट करते समय 40 सेकेंड ये काम करे, इंजन की लाइफ डबल हो जाएगी, 95% लोग नहीं जानते ये बात

कार स्टार्ट करते समय कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण आदतें इंजन की लाइफ को बढ़ा सकती हैं. यहां 40 सेकंड के अंदर किए जाने वाले कुछ कामों के बारे में बताया है जो इंजन की सेहत को बेहतर बनाए रखेंगे ..

इंजन स्टार्ट करने से पहले : 

कार का इग्निशन ऑन करें, लेकिन तुरंत स्टार्ट बटन न दबाएं. कुछ सेकेंड इंतजार करें ताकि ईंधन पंप और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सक्रिय हो सकें.

ऑयल फ्लो का रखें ध्यान : 

स्टार्ट करने के बाद लगभग 10-20 सेकेंड तक कार को आइडल चलने दें. इससे इंजन के सभी हिस्सों में इंजन ऑयल ठीक से पहुंच जाता है, जिससे घर्षण कम होता है.

एसी और एक्सेसरीज़ बंद रखें : 

कार स्टार्ट करते वक्त एसी, रेडियो या अन्य एक्सेसरीज़ बंद रखें. इससे बैटरी और इंजन पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता.

आरपीएम स्थिर होने दें : 

इंजन को स्टार्ट करने के बाद आरपीएम को स्थिर होने दें. अचानक एक्सीलरेट करने से इंजन पर अनावश्यक लोड पड़ सकता है.

इंजन की आवाज सुनें : 

स्टार्ट के बाद इंजन की आवाज ध्यान से सुनें. अगर कोई असामान्य आवाज हो तो उसकी जांच करवाएं.

स्मूद ड्राइविंग शुरू करें : 

इंजन के तापमान सामान्य होने तक कार को धीरे-धीरे चलाएं. अचानक तेज गति से शुरुआत करने से इंजन पर ज़्यादा लोड पड़ता है.

बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को समय दें : 

कार स्टार्ट होते ही बैटरी चार्ज होने लगती है. इसलिए तुरंत एसी या हाई-लाइट्स का इस्तेमाल करने से बचें.

गियर सही ढंग से लगाएं : 

मैन्युअल ट्रांसमिशन कार में सही गियर में चलना इंजन को अतिरिक्त तनाव से बचाता है.

इंजन का तापमान जांचें : 

टेम्परेचर गेज की निगरानी करें. इंजन ठंडा हो या ज्यादा गरम, दोनों स्थिति में समस्या हो सकती है.

फ्यूल पर ध्यान दें : 

कार को स्टार्ट करने से पहले फ्यूल लेवल की जांच कर लें. कम फ्यूल पर चलने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. ये छोटी-छोटी सावधानियां इंजन को लंबे समय तक सही स्थिति में रख सकती हैं और इसकी लाइफ को बढ़ाने में मदद करती हैं.

ये भी पढ़े : Radha Ashtami 2024 : दो दिन बाद रखा जाएगा राधा अष्टमी का व्रत, ये उपाय करने से जल्द मिलेगा जीवनसाथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *