Business Idea : प्योर हरी खाद्य बनाने के लिए किसान करे ढैंचा की खेती ,आमदनी में होगा बंपर इजाफा

Business Idea : प्योर हरी खाद्य बनाने के लिए किसान करे ढैंचा की खेती ,आमदनी में होगा बंपर इजाफा नेचुरल फार्मिंग में बढ़ावा देने और खेतों की सेहत सुधार व जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद है यह हरा सोना। यह किसानो के लिए एक वरदान है जो की फसल की अच्छी पैदावार के साथ साथ अच्छी आमदनी का भी स्त्रोत है।

इसके लिए किसानो के हित में हरियाणा सरकार ने बजट 2023-24 में राज्य में प्राकृतिक खाद को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ढैंचा की खेती पर 720रूपये प्रति एकड़ (80% कॉस्ट प्राइस) का वहन करेगी इसका फायदा सीधे तौर पर क‍िसानों को मिलने की सम्भावना है।

यह भी पढ़े : Security Guard Vacancy : 10 पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका सिक्योरिटी गार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Business Idea : प्योर हरी खाद्य बनाने के लिए किसान करे ढैंचा की खेती ,आमदनी में होगा बंपर इजाफा

ढैंचा की खेती

ढैंचा किसानो के लिए हरा सोना मन जाता है। जो एक हरी खाद वाली फसल है, जिसका उपयोग खेतों के लिये हरी खाद बनाने में करते है। ढैंचा के पौधे बढ़ने पर इसकी कटाई करके हरी खाद बनाते हैं, जिसके बाद भी यह बढ़ती रहती है। इसके इस्तेमाल के बाद खेत में अलग से यूरिया के छिड़काव की आवश्यकता नहीं होती है।

ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में लेने से मिट्टी के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक और भौतिक सुधार होता हैं और जलधारण क्षमता बढ़ती जाती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा जैसे तमाम प्रकार के पोषक तत्व होते है।

ऐसे करे ढैंचा की खेती

इसकी खेती रबी या खरीफ सीजन के पहले ही की जाती है, ताकि नकदी फसलों को कम लागत में बेहतरीन पोषण मिलता रहे। ढैंचा की खेती सामान्य तरीके से ही की जाती है। इसकी बुवाई के मात्र एक से डेढ़ महीने अंदर इसके पौधों की लंबाई तीन फुट होती है और इसकी गांठों में नाइट्रोजन का भंडार भरता जाता है। और इस दौरान ही इसकी कटाई करके खेतों में फैला दिया जाता है।

यह भी पढ़े :Savings Account Balance Rule : बैंक ने जारी किये नए नियम ,सेविंग अकाउंट में मिनिमम पैसा न होने पर लगेगा फाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *