Bharti Airtel Hexacom IPO : 14000 लगा कर कमाई का मौका, चेक करें डिटेल्स,आज हो रहा ओपन…….

भर्ती हेक्साकॉम आई पी ओ :

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ग्रुप (Bharti Airtel Group) की एक और कंपनी का आईपीओ (Bharti Hexacom) आज मार्केट में एंट्री कर रहा है. आप भी इसमें पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी हेक्साकॉम का आईपीओ आज ओपन होने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4,275 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. आइए आपको इस आईपीओ की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-

कब ओपन हो रहा है आईपीओ – 3 अप्रैल 2024
कब क्लोज होगा आईपीओ – 5 अप्रैल 2024
इश्यू प्राइस – 542 से 570 रुपये
लिस्टिंग की तारीख – 12 अप्रैल 2024
कहां होगी लिस्टिंग – बीएसई और एनएसई 
इश्यू साइज – 4275 करोड़
फेस वैल्यू – 5 रुपये 

मिनिमम निवेश :

आप इस आईपीओ में अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. भारती हेक्साकॉम के आईपीओ के लिए आपको मिनिमम 14092 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ के एक लॉट साइज में आपको 26 शेयर्स मिलेंगे.Heart Failure : इन डेली हैबिट्स को अपना कर दिल का रखें ख्याल,हार्ट फेलियर का नाम सुनते ही लगता है डर?

GMP :

इस आईपीओ में करीब 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री होनी है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स 7.02 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इश्यू जारी नहीं करेगी. कंपनी सभी शेयर्स की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए करेगी.

कंपनी का कारोबार :

कंपनी का कारोबार इस समय राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में है. इस समय कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहकों की बात की जाए तो वह राजस्थान में है.भारती हेक्साकॉम कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह कंपनी सॉल्यूशन प्रोवाइडर से जुड़ी हुई है. यह देश के अलग-अलग हिस्सों में टेलीकॉम सर्विसेज की सुविधा देती है.

ये भी पढ़े : Heart Failure : इन डेली हैबिट्स को अपना कर दिल का रखें ख्याल,हार्ट फेलियर का नाम सुनते ही लगता है डर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *