BIHAR UNIVERSITY : प्रिंसिपल पदों पर बंपर भर्तियां, इन दिन से करें आवेदन

बिहार की यूनिवर्सिटीज में बंपर भर्तियां निकली हैं. राज्य के विभिन्न कॉलेजों में प्रिंसिपल पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अगस्त तक स्थायी ये रिक्त पद भर दिए जाएंगे, जिसके लिए बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) की ओर से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. यहां जानिए इन भर्तियों से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स…

प्रिंसिपल की भर्ती :

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य के 12 विश्वविद्यालयों के 173 कॉलेजों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों को भरा जाएगा. सबसे ज्यादा वैकेंसी बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में है. यहां प्रिंसिपल के सृजित किए गए 30 और 2 बैकलॉग पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन की तारिक़ :

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष गिरीश कुमार चौधरी के अनुसार बिहार यूनिवर्सिटीज में प्रिंसिपल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जून 2024 से होगी. वहीं, उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, BSUSC की ओर से प्रिंसिपल भर्ती 2024 को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक गाइडलाइन भी जारी की गई है.

ऑफलाइन आवेदन :

उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी 10 जुलाई 2024 तक सबमिट कर सकते हैं. सब कुछ तय शेड्यूल के मुताबिक हुआ तो जुलाई में स्क्रूटनी और स्क्रीनिंग प्रोसेस कंप्लीट करके अगस्त में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. प्रिंसिपल पदों के लिए टीचिंग और रिसर्च के 60 नंबर, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन स्कोर के 20 नंबर और इंटरव्यू के 20 नंबर होंगे.

इन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में खाली हैं सीट :

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी – फ्रेश 30+ बैकलॉग 2 पद
लनामिवि – 28 पद
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी – फ्रेश 5+9 बैकलॉग
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा – 10
तिलका माझी भागलपुर – फ्रेश 10, सिंगल फैकल्टी -1 पद
पटना यूनिवर्सिटी- फ्रेश 3+1 बैकलॉग, सिंगल फैकल्टी – 4 पद
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी – फ्रेश 15 पद
पूर्णिया यूनिवर्सिटी – फ्रेश 8 पद
बीएन मंडल यूनिवर्सिटी -10, सिंगल फैकल्टी – 1 पद
मगध यूनिवर्सिटी बोधगया – 5 पद
मुंगेर यूनिवर्सिटी -16 पद, सिंगल फैकल्टी – 1 पद
वीर कुंअर सिंह यूनिवर्सिटी आरा- फ्रेश 13+1 बैकलॉग पद

ये भी पढ़े : NEW BMW : भारत में हुई लॉन्च BMW X3 Shadow Edition जानें कीमत और खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *