Agriculture news : खेती शुरू करने से पहले कर लेंगे ये काम तो होगा तगड़ा मुनाफा, जान लें

बरसात का मौसम शुरु होने को है, ऐसे में किसान भाइयों को इस बरसात को लेकर कई सारी उम्मीदे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जिस रफ्तार से जनसंख्या बढ़ रही है उसी रफ्तार से खेती के लिए जमीन भी कम होती जा रही है. ऐसे में अगर किसानों को कम जमीन में ज्यादा मुनाफा चाहिए तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. आइए आपको बताते हैं वो जरूरी काम जो आपको खेती से पहले करने होंगे जिससे आपको तगड़ा मुनाफा हो सके. 

मिट्टी को अच्छे से जांच ले :

इसके लिए मिट्टी की सेहत ठीक होना बेहद जरूरी है. इसलिए किसी भी फसल की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए. अगर मिट्टी अम्लीय या क्षारीय है तो यह आपकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती है. 6.5 से 7.5 के पीएच की मिट्टी को खेती के लिए आदर्श माना जाता है. इस मिट्टी में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि एक फसल के लिए चाहिए होते हैं.

इसके अलावा खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए सबसे पहले किसानी पर आ रही खेती की लागत को कम करने की जरूरत है. खेती में अगर तगड़ा मुनाफा चाहिए तो आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप खेती के साथ साथ वो काम भी करें जो इसके साथ किए  जा सकते हैं.  

इसके लिए पशुपालन के जरिए डेयरी व्यवसाय, बकरी और मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, रेशम के कीड़े की पैदावार. इन सभी के सहयोग से किसान भाई अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इसलिए खेती करने जा रहे हैं तो उससे पहले इन सभी योजनाओं की सूची भी अपने पास बेकअप में रखें. जिससे आपको होने वाले घाटे की संभावना और कम हो जाए. 

इन तरीकों से खेती करे :

खेती की लागत को कम करके ज्यादा मुनाफा बनाना

मिट्टी की जांच करवा कर उससे ज्यादा उत्पादन लेना.

सभी जरूरी तत्वों के साथ जैविक खाद का ज्यादा इस्तेमाल करना.

अच्छी किस्म के बीजों को ऑफ सीजन में खरीदकर उससे अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है.

आजकल चल रही नई कृषि तकनीक को अमल में लाएं जिससे कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होगा.

एक ही फसल पर फोकस ना करके फसल चक्र को अपनाएं.

खेती को केवल अनाज तक ना रखें, खेती से पहले फल, सब्जी, और दाल की खेती की भी जानकारी अपने साथ रखकर इन्हें भी खेती में शामिल करें.

फसल बीमा जरूर करवा लें.

डेयरी और पशुपालन का प्लान साइड में लेकर चलें.

घरेलू खाद का उपयोग करे :

खेती किसानी की मुख्य लागत जो होती है वो खाद, बीज, कीटनाशक आदि में होती है. ऐसे में इसकी लागत कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसान भाई इसका सस्ता विकल्प तलाशें. लेकिन ध्यान रहे कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता ना किया जाए. इसके लिए आप अपनी खुद की जैविक खाद भी बना सकते हैं. बाजार की महंगी रासायनिक खाद इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप घर पर ही खाद बनाना चालू कर दें.

इससे लागत कम होगी और मुनाफा ताबड़तोड़ होगा. गांव और देहात में गोबर, पत्ते और केंचुए आसानी से मिल जाते हैं. इन सभी को एक साथ रखकर आप आसानी से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं. यह खाद ना सिर्फ मुफ्त की होती है बल्कि बाजार में मिलने वाली रासायनिक खाद से ज्यादा फायदेमंद भी होती है.

ये भी पढ़े : पेश है 6000 mAh पॉवरफुल बैटरी और 50MP कैमरा वाला VIVO Y58 5G का दमदार स्मार्टफ़ोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *