ब्रेस्ट कैंसर जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ,जाने अपडेट

टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला खुलासा किया। हिना ने बताया की उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ और वह कैंसर तीसरी स्टेज पर है। जानकारी के अनुसार हिना खान ने अपने द्वारा पोस्ट में लिखा कि वह इस बीमारी से उबरने की पूरी तरह से कोशिश कर रही हैं और मजबूती से लड़ रही हैं।

हिना ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा की अपने फैंस और शुभचिंतकों से प्रार्थना और समर्थन की अपील की है।हिना की पोस्ट से फैन्स काफी निराश हो चुके है। दरसल हिना को ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहचान मिली है जिसकी वजह से उन्होंने करोड़ो फैन्स का दिल जितकर फेन्स के दिल में एक जगह बना ली है।

यह भी पढ़े :भारतीय डाक विभाग में 35 हजार पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,जाने आवेदन की प्रक्रिया

ब्रेस्ट कैंसर जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ,जाने अपडेट

Hina Khan ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

हिना खान ने अपनी सी गंभीर बीमारी को अपने सोशल मीडिया जरिये अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि ‘मैं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हूँ और ये तीसरी स्टेज पर है। इसके लिए मेरा इलाज शुरू हो चुका है।’ दरअसल हिना ने आगे कहा की ‘कई परेशानियों से जूझने के बावजदू मैं सभी को भरोसा दिलाती हूं कि मैं एक दम ठीक हूं और मैं इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

जानें ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज

स्टेज 0

इस स्टेज में कैंसर दूध बनाने वाले टिश्यू या डक्ट तक सीमित होता है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी नहीं फैल पाताहै। इस स्थिति में लक्षणों की पहचान कर जल्द ही इलाज शुरू करके इस समस्या ठीक किया जा सकता है।

स्टेज 1

फर्स्ट स्टेज में कैंसर के टिश्यू का विस्तार होना शुरू होता है और स्वस्थ टिश्यू को भी प्रभावित करने लगते है।और यह बाकि टिश्यू में भी फैलता जाता है।ब्रेस्ट के फैटी टिश्यू तक फैलता है और नजदीकी लिंफ नोड तक भी पहुंचत जाता है।

स्टेज 2

 सेकंड स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलता है,और टिश्यू को डेमेज करने लगता है ।

स्टेज 3

यह कैंसर शरीर की हड्डियों और अन्य अंगों में फैल चुका होता है। ज्यादातर मामलों में बाहों के नीचे 9 से 10 लिंफ नोड में और कॉलर बोन में इसका छोटा हिस्सा होने की सम्भावना होती है। इस स्टेज पर इलाज करने में काफी कठिनाई होती है।

तीसरी स्टेज पर ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कठिन जरूर होता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। इलाज की सफलता इस पर निर्भर करता है कि कैंसर कितना फैला हुआ है और मरीज का शरीर इलाज का कितना अच्छे से जवाब दे रहा होता है।

इसमें कई तरह के उपचार उपलब्ध हैं, जिनमें कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरपी और सर्जरी शामिल हैं। सही समय पर और उचित उपचार से इस स्थिति में भी सुधार करना संभव होता है।

स्टेज 4

फोर्थ स्टेज में कैंसर लिवर, फेफड़ा, हड्डी और दिमाग तक पूरी तरह से फैल जाता है।इस स्थिति में मरीज को एडवांस्ड ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है, जिससे इसे नियंत्रित कर सकते है।

यह भी पढ़े :Gramin Balika Yojana : राज्य सरकार अब लड़कियों को देगी हर महीने 500 रूपए ,जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *