Beauty Tips : फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए सोने से पहले करें ये काम,रात भर में त्वचा खिल उठेगी

Beauty Tips : फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए सोने से पहले करें ये काम,रात भर में त्वचा खिल उठेगी सोने से पहले स्किन केयर में की गई ये चीजें स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाती हैं। और सुबह उठते ही एक दम तरोताजा महसूस होगा। इस स्किन रूटीन को रोजाना फॉलो करने से बुढ़ापे में भी यंग नजर आएगा।

यह समय स्किन को दिन भर की थकान और कैमिकल्स, धूल, धूप और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से छुटकारा पाने और उसकी मरम्मत करता है इसलिए सोने से पहले स्किन की देखभाल जरूरी होती है। रात में सोने से पहले स्किन केयर करने से स्किन से संबंधित कई परेशानियों से बचा जा सकता है। स्किन पर एजिंग का असर धीमा करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़े :सूर्य से पहले मिथुन राशि में होगा बुध का गोचर, इन राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Beauty Tips : फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए सोने से पहले करें ये काम,रात भर में त्वचा निखर जाएगी

Beauty Tips

क्लीनिंग

  • रोज वॉटर की मदद से मेकअप उतारे।
  • अब कोई अच्छा क्लींजर चेहरे पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
  • इसके बाद पानी से चेहरा को धोलें।

मेकअप की सफाई

  • सोने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करना जरूरी है।
  • फेस पर लगाए गए मेकअप को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
  • इसके लिए रोज वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सीरम और मॉश्चराइजर

  • टोनर के बाद स्किन पर कोई अच्छा सीरम या मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • स्किन पर असमय आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस की रोकथाम करता है।
  • मॉश्चराइजर स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और रूखेपन से छुटकारा मिलता है।

टोनर

  • क्लींजर से चेहरे की सफाई करे।
  • अब एल्कोहल फ्री टोनर (Toner) का यूज करे।
  • यह स्किन को कैमिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है।

लिप बाम

  • लिप्स को मॉश्चराइज करना न भूलें।
  • यह लिप्स नरम मुलायम बनाए रखने के साथ-साथ कालेपन से बचाकर रखेगा।

अंडर आई क्रीम

  • सोने से पहले अंडर आई क्रीम अप्लाई करे। इससे आंखों के नीचे काले घेरे नहीं पड़ते ,आंखों की सुंदरता बरकरार रहती है।

यह भी पढ़े :कभी सोचा है गर्मी में पेड़ की पत्तियां कों झड़ती नहीं है, जबकि सर्दी में ऐसा ज्यादा होता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *