38 Kmpl माइलेज के साथ सड़को पर धूम मचाएगी 2024 मॉडल की 5 सीटर Alto Car ,देखें कीमत और फिचर्स

38 Kmpl माइलेज के साथ सड़को पर धूम मचाएगी 2024 मॉडल की 5 सीटर Alto Car ,देखें कीमत और फिचर्स देश में एक बड़ी आबादी अभी भी सामान्यतः का जीवन यापन करती है। जिस कारण वह महंगी गाड़ियों को खरीदने की तुलना में सस्ती गाड़ियां खरीदने में कुछ ज्यादा इच्छुक होते हैं।

छोटे परिवार के अनुसार कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो मारुति सुजुकी की Alto K10 आपके लिए और गाड़ियों से बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाली है।

यह भी पढ़े :12GB रैम और 64MP+16MP के साथ पेश है ,OPPO का DSLR जैसे कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन

38 Kmpl माइलेज के साथ सड़को पर धूम मचाएगी 2024 मॉडल की 5 सीटर Alto Car ,देखें कीमत और फिचर्स

इंजन

998 सीसी का इंजन इस कार में प्रदान किया है ,जो इस गाड़ी के अनुसार एक दमदार इंजन है। यह इंजन 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करते में सक्षम है और 5300 RPM पर अधिकतम 55.92 bhp की ऊर्जा भी उत्पन्न करता है।इस कार में 55 लीटर का फ्यूल टैंक भी प्रदान किया है ,जोएक लंबी दूरी तय करने में और बार-बार ईंधन भरवाने की चिंता से मुक्ति देता है।

दमदार इंजन के साथ एक बेहतरीन माइलेज देती है ,क्योंकि इस गाड़ी में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा इस कार में ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आकर्षित करने वाले हैं।

फीचर्स

इस कार में 5 गियर वाला गियर बॉक्स है। कार की मोटर के द्वारा आगे के पहियों का संचालन किया जाता है। यह इंजन BS6 2.0 पर बेस्ड है। इस कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन का विकल्प है ,जो सस्ती फ्यूल इकोनामी प्रदान करने में सक्षम है।कार में कॉलैप्सिबल स्टेरिंग प्रदान किया है। फ्रंट पहियों में डिस्क ब्रेक हैं और पीछे की ओर के पहियों में ड्रम ब्रेक गए हैं।

इस कार की लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm और ऊंचाई 1520 mm की है। इस कार का व्हील बेस 2740 mm का है। इस कार में 5 दरवाजे हैं। यह कार पांच लोगों को बैठने के लिए तैयार की गयी है ।पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़-फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, पिछला पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट संकेतक के जैसे अनेक फीचर्स दिए हैं।

सेफ्टी फीचर्स : सेफ्टी के लिए इसमें लॉक – रोधी ब्रेकिंग प्रणाली, बाल सुरक्षा ताले, ड्राइवर एयरबैग, यात्रियों का एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण, सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाज़ा अजर होने की चेतावनी, इंजन इम्मोबिलाइज़र, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक की तरह ही और भी सेफ्टी फीचर्स हैं।

इस कार में रेडियो, स्पीकर रियर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और स्पीकर जैसे अनेक मनोरंजन प्रदान करने वाले फीचर को प्रदान किया है।

कीमत

मारुति सुजुकी की Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत 3,98,999 रुपए है इसकी कीमत में आरटीओ 6,790 रुपए और इंश्योरेंस के 23,896 रुपए जोड़ने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और इसकी ऑन रोड कीमत 4,43,170 रुपए है।

यह भी पढ़े :Indian Bank Manager 4 Recruitment : इंडियन बैंक मैनेजर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *